PRIYANKA
CID से एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम की जगह नए एसीपी बनकर पार्थ समथान शो में एंट्री मारने वाले हैं। इस खबर के आते ही फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी के रोल में स्मृति ईरानी को जब गौतमी कपूर से रिप्लेस किया गया था। तो लोगों ने शो का बहिष्कार तक कर दिया।
‘कसौटी जिंदगी की’ के अनुराग बासु का रोल निभाने वाले एक्टर सिजेन खान को रिप्लेस कर दिया गया था। इससे लोग काफी नाराज हुए थे।
'क़ुबूल है' में करण सिंह ग्रोवर को अचानक से दूसरे एक्टर से रिप्लेस किया था, जिसके बाद एकदम से शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली थी।
‘बालिका वधू’में ‘आनंदी’ का किरदार निभा रहीं प्रत्युषा बनर्जी की अचानक जगह तोरल रासपुत्रा ने ली। फैंस इस बदलाव से काफी नाराज हुए थे।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का रोल निभाने वाले एक्टर करण मेहरा ने भी अचानक शो छोड़ा था, उनके शो छोड़ने पर भी लोग काफी खफा हुए थे।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर के रोल में अमर उपाध्याय की जगह रोनित रॉय को देख लोग भड़क गए थे।