Who is Mahima Chaudhary’s Ex Husband?: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं. महिमा चौधरी इस बार संजय मिश्रा के साथ अपनी दूसरी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, ये सिर्फ उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद’ के प्रमोशन का एक स्टंट था. जिसके लिए महिमा और संजय ने दूल्हा-दुल्हन का गेटअप लिया था. इसी बीच महिमा की पहली शादी भी सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गई. हर कोई जानना चाहता है कि महिमा के एक्स पति कौन थे और अभी क्या कर रहे हैं.
बता दें कि महिमा के पूर्व पति बॉबी मुखर्जी लाइमलाइट से दूर आर्किटेक्चर की दुनिया में खास नाम कमा रहे हैं. बता दें कि महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी नाम के एक शख्स से शादी की थी, जो कोलकाता के रहने वाले जाने-माने आर्किटेक्ट हैं और उनका अपना बिजनेस है. यह तो सब जानते हैं कि महिमा चौधरी की शादीशुदा जिंदगी कुछ खास अच्छी नहीं थी. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…






 
 

 
             
             
            