TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Viral Video: पतली कमर मटका कर गोरी नागोरी ने हिलाया इंटरनेट, तिरछी नजर के दीवाने हुए फैंस

Viral Video: गोरी नागोरी (Gori Nagori) का जलवा आज हर तरफ छाया हुआ है। डांसर आए दिन अपने जबरदस्त मूव्स से फैंस पर कहर बरपाती नजर आती हैं। गोरी नागोरी अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने हसीन पोस्ट से लोगों का मन मचलाने में कोई कसर नहीं छोड़ती […]

गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है।
Viral Video: गोरी नागोरी (Gori Nagori) का जलवा आज हर तरफ छाया हुआ है। डांसर आए दिन अपने जबरदस्त मूव्स से फैंस पर कहर बरपाती नजर आती हैं। गोरी नागोरी अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने हसीन पोस्ट से लोगों का मन मचलाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। वहीं, फैंस को भी गोरी नागोरी का जलवा काफी पसंद आता है। और पढ़िएViral Video: आर.सी उपाध्याय ने जीजा की खींची टांग, अंदाज देख लोगों का मचला मन गोरी नागोरी की मुस्कुराहट पर फिदा हुए फैंस गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। वीडियो में एक्ट्रेस फॉर्मल आउटफिट में नजर आ रही हैं। उनका ये लुक काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। अपने इस लेटेस्ट वीडियो में गोरी नागोरी इंस्टाग्राम पर ट्रेड चल रहे 'पतली कमरिया मोरी' (Patali kamariya mori) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं, जो लोगों को मदहोश कर रहा है। साथ ही उनकी स्माइल पर हर कोई फिदा हो रहा है। और पढ़िएViral Video: सुनीता बेबी ने मंच पर डांस कर बढ़ाई दर्शकों की धड़कनें, देखें वीडियो डांसर की अदाओं के घायल हुए फैंस वीडियो में डांसर की अदाएं फैंस को घायल कर रही हैं। फैंस को उनका ये मदमस्त अंदाज इतना पसंद आ रहा है कि हर किसी की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं। गोरी नागोरी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘Trending videos’। अभी तक एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 13,311 लाइक्स आ चुके हैं और ये लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। आपको बता दें, गोरी नागोरी हमेशा ही अपने कमरतोड़ डांस से लोगों को घायल करने में आगे रहती हैं। यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.