Vidya Balan: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इस समय अपनी डेब्यू फिल्म ‘परिणीता’ की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, विद्या की ये फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले सोमवार की रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें विद्या बालन फुल बंगाली बाला के रूप में नजर आईं। इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड की उमराव जान यानी रेखा भी नजर आईं। इस मौके पर विद्या बालन सुर्खलाल साड़ी में धुनूची डांस करती हुई दिखाई दी। उनके इस डांस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया।
इस वीडियो में बॉलीवुड की परिणीता विद्या बालन धुनुची डांस से सभी को अपना दीवाना बनाती दिखाई दे रही है। इस दौरान मौके पर विद्या बालन के साथ रेखा, दिया, और श्रेया भी धुनुची डांस में शामिल हुईं। अधिक जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो…