Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद अपनी हर एक एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने अटायर्स को लेकर खूब ट्रोल होती हैं और इस वजह से भी वो हेडलाइंस का हिस्सा बन जाती हैं। इसी कड़ी में उर्फी जावेद का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। क्लिप में एक्ट्रेस पैपराजी के कैमरों को देख मुंह छिपाती नजर आ रही हैं।
उर्फी जावेद ने छिपाया मुंह (Uorfi Javed Video)
उर्फी जावेद के वीडियो (Uorfi Javed Video) को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। क्लिप में उर्फी गाड़ी से उतरकर, कैमरा देख पीछे मुड़ती और एक हाथ से मुंह छिपाती देखी जा रही हैं। पैपराजी, उर्फी को पोज देने के लिए कहते हैं। बावजूद इसके भी वो चेहरे से हाथ नहीं हटाती हैं। वीडियो में पैपराजी भी कहते सुने जा रहे हैं कि उर्फी जी आप पहचान में ही नहीं आ रही हैं।
और पढ़िए –Celebs Spotted: अरबाज-मलाइका आधी रात को साथ हुए स्पॉट, यूजर बोला- ‘राजू चश्मा ला जरा…
नो-मेकअप लुक में दिखीं Uorfi Javed
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के वायरल वीडियो में वो सी-ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने बिल्कुल भी मेकअप नहीं कर रखा है, जिसकी वजह से वो कैमरों के लिए पोज नहीं देती हैं। आखिर में एक्ट्रेस होटल के अंदर चली जाती हैं। उर्फी की ये क्लिप भी सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गई है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स लगा रहे Uorfi Javed की क्लास
उर्फी जावेद के वीडियो (Uorfi Javed Video) पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’बेचारी बिना मेकअप और कपड़ों के होती है तो कैमरामैन को देखकर डर जाती है।’ दूसरे ने लिखा है,’ठंड ने इन्हें पूरे कपड़े पहनने पर मजबूर कर ही दिया।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ये पहली लड़की है जिसे पूरे कपड़े में पोज देने में प्रॉब्लम हो रही है।’ उर्फी जावेद पर एक के बाद एक केस दायर हो रहे हैं। एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें