Tejasswi Prakash: टीवी की फेमस एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों जहां अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं, इस बीच तेजस्वी प्रकाश के एक इंटरव्यू ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने शूटिंग सेट पर हुए हादसे के बारे में बताया है. तेजस्वी ने बताया कि उस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गई हैं, इसकी वजह से उन्हें शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा. बता दें कि तेजस्वी के साथ यह हादसा अभी का नहीं है, बल्कि रोहित शेट्टी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर हुआ था.
एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी ने बताया कि शो में एक स्टंट परफॉर्म करते वक्त उनकी आंख के पास ब्लड वेसल्स फट गए थे. इस दौरान वह इतनी बुरी तरह से घायल हो गई थी कि वह लगभग मरने जैसी स्थिति में पहुंच गई थी. इसी के चलते उन्हें तुरंत शो से बाहर होना पड़ा. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…