Sunny Leone: एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंसी फेज को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि फैमिली प्लानिंग करने से पहले उन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े थे। सनी ने अपनी सरोगेसी जर्नी को लेकर बात करते हुए बताया कि वह अपने करियर और फैमिली दोनों को साथ में संभालना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अमेरिका में अपने एग्स फ्रीज कराए और 4 एम्ब्रियो बनवाए थे, जिसमें 4 लड़कियां और 2 लड़के थे।
बेटी निशा को लेना पड़ा गोद
सनी लियोनी ने बताया कि मेडिकल इश्यू की वजह से उन्होंने अपनी 4 बेटियों को खो दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पहले से पता चल चुका था कि उनकी चारों बेटियां नहीं बच पाएंगी। इस वजह से उन्होंने अडॉप्टेशन के लिए अप्लाई किया था। सनी ने कहा कि दो एम्ब्रियो से उनके दो बेटे हुए जबकि बेटी की चाह में उन्होंने निशा को गोद लिया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने बदल दी थी Sunny leone की किस्मत, जानें कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ?