TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Sonam Kapoor का लंदन वाला घर नहीं किसी महल से कम, देखें इनसाइड वीडियो

Sonam Kapoor Luxury Royal House Inside Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की लाइफ किसी महारानी से कम नहीं है, वो महल जैसे घर की मालकिन हैं, और लग्जरी लाइफ जीती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस के घर की इनसाइड वीडियो दिखाने जा रहे हैं...

Sonam Kapoor Luxury Royal House Inside Video: 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के नए होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) की लाडली बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को यूं ही फैशन डीवा कहा जाता है। वो जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही लग्जरी लाइफ भी जीती हैं। सोनम ने फेमस बिजनेसमैन आनंद आहुजा (Anand Ahuja) के साथ साल 2018 में शादी की और इसके बाद वो अपने पति के साथ लंदन में शिफ्ट हो गईं। अभिनेत्री लंदन के नॉटिंग हिल में स्थित आलीशान घर में रहती हैं। ये घर बाहर से जितना सुंदर है अंदर से भी उतना ही आलीशान है। इंटीरियर से लेकर लग्जरी सामान तक सभी बेहद खास है। वीडियो में घर के कोने-कोने को दिखाया गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस के दिल्ली वाले घर की भी एक झलक दिखाई गई है। वो भी किसी आलीशान महल के कम नहीं है। बंगले की कीमत को सुनकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। दरअसल इस घर की कीमत करीब 170 करोड़ है। इस घर में 10 कमरे हैं और हर कोने में बेशकीमती सजावटी सामानों से सजाया गया है। सोनम के दोनों घरों की शानदार झलक पाने के लिए आप ऊपर दी गई E24 Bollywood की वीडियो को देखें... यह भी पढ़ें: ‘एंटीलिया’ से कम सुंदर नहीं टीना मुनीम- अनिल अंबानी का घर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.