Same sex marriage: सेम सेक्स में शादी करना अब आम सी बात हो गई है। हाल ही में एक फेमस यूट्यूबर अंजू ने अपने प्यार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपने ही मेकअप आर्टिस्ट से प्यार हुआ। अंजू ने बताया कि कोविड के समय में उन्होंने घर पर ही काम किया। उस दौरान कविता उन्हीं के साथ ही रही। करीब 20-22 दिन तक दोनों साथ रहे, और लंबे समय के बाद उन्हें प्यार का एहसास हुआ। अंजू ने टीवी में भी काम किया और यूट्यूब पर तो उनका सिक्का चलता ही है।
बुरे वक्त में दिया साथ
उन्होंने बताया कि दुख में कविता ने उनका साथ दिया, और उन्होंने उनकी मां का भी खूब ख्याल रखा। कविता और अंजू को लगने लगा कि वो अब अलग नहीं रह सकते और समाज की परवाह किए बिना उन्होंने एक होने का फैसला लिया। अंजू ने ये भी बताया कि समाज में उनके इस रिश्ते को गलत समझा जाता है। अब प्यार किया तो डरना क्या… ऐसी ही एक मिसाल अंजू और कविता ने भी कायम की है। पूरी खबर को डिटेल से जानने के लिए देखें वीडियो…
यह भी पढ़ें: बेटी को जन्म देंगी युविका चौधरी? डिलीवरी से पहले ही प्रिंस नरुला ने रिवील किया बेबी का नाम