Ranveer Singh: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सितारे इस समय उदयपुर में अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी में धूम मचा रहे हैं. इस शाही शादी में बॉलीवुड सितारे वरुण धवन, जान्हवी कपूर, और रणवीर सिंह के साथ-साथ जेनिफर लोपेज जैसी कई बड़ी इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज भी शामिल होने पहुंची हुई हैं. इनके अलावा इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बेटे डोनल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड बेटीना एंडरसन के साथ शामिल हुए हैं. इस बीच बेटीना एंडरसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपने ‘झुमका’ गाने पर डोनल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड बेटीना के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डोनल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डांस कर रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘झुमका’ की धुन चल रही थी. गाना सुनते ही रणवीर सिंह भी स्टेज पर आ जाते हैं और फिर डोनल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ कर उन्हें डांस फ्लोर पर लेकर चले जाते हैं.