Bigg Boss Ex-Contestant: फेमस एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हमेशा अपने अनोखे अंदाज से लाइमलाइट चुराने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर कुछ कहा है कि वो खबरों में आ गई हैं. इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी सेहत को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. राखी सावंत ने बताया कि उनके यूट्रस में एक बड़ा सिस्ट मिला, जिसके लिए उन्हें एक बड़ी सर्जरी करवानी पड़ी. इस बीमारी का उनके ऊपर गहरा असर पड़ा था. लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं, तो वे बुरी तरह से टूट गईं.
राखी ने कहा, ‘मेरे यूट्रस में एक बड़ा सिस्ट था. डॉक्टर ने कहा कि अगर तुम मां बनीं तो तुम्हारी जान जा सकती है. मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि मेरे अंदर इतना बड़ा सिस्ट है. इसकी सर्जरी के बाद मुझे पता चला कि मैं अब कभी मां नहीं बन सकती. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…