Nupur Alankar: पॉपुलर टीवी शो ‘शक्तिमान’ की फेमस एक्ट्रेस नपुर अलंकार को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. ‘शक्तिमान’ में कामिनी का किरदार निभाने वाली नपुर अलंकार का पिछले कुछ सालों से कुछ अता-पता नहीं था. किसी को ये खबर नहीं थी कि वो अभी कहां हैं, किस हालात में हैं, और क्या कर रही हैं. हाल में सालों बाद नपुर दुनिया के सामने आई और बताया कि इन गुजरे वक्त में उनके साथ क्या-क्या हुआ. साथ ही बताया कि उन्होंने किन मुश्किलों का सामना किया. उन्होंने कहा कि अब एक बिल्कुल अलग जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने शोहरत और आराम की जिंदगी छोड़कर सन्यास ले लिया है.
हाल ही में एक बातचीत के दौरान नुपुर ने बताया कि उन्होंने सांसारिक सुख छोड़ आध्यात्मिक को अपना लिया था, लेकिन पीएमसी बैंक घोटाले, अपनी मां और बहन के निधन के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…