Nita Ambani Halloween Party: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर पर नीता अंबानी की तरफ से हेलोवीन पार्टी रखी गई. इस पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स पर हेलोवीन फीवर सिर चढ़कर बोलता दिखाई दिया. हेलोविन पार्टी में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, रणवीर कपूर, जान्हवी कपूर और करण जौहर समेत कई सेलेब्स अंतरंगी लुक में नजर आए. नीता अंबानी की हेलोवीन पार्टी में इन सभी सितारों ने अपने अनोखे कॉस्ट्यूम से सबका अपनी तरफ ध्यान खींच लिया.
चलिए आपको बताते हैं कि अंबानी की हेलोवीन नाइट में कौन क्या बनकर पहुंचा. सबसे पहले बात करते हैं पार्टी की होस्ट नीता अंबानी की, जो क्वीन लुक में नजर आई। नीता अंबानी ने ब्रेकफास्ट एंड टिफनीज की आइकॉनिक ऑड्रे हैबर्न का लुक लिया हुआ था. वहीं, दीपिका इस हेलोवीन नाइट में पुलिस की वर्दी पहन लेडी सिंघम बनकर पहुंची. आलिया हॉलीवुड फिल्म टॉम ब्रेडर की लारा क्राफ्ट के लुक में दिखीं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…