Mohena Kumari: रीवा की राजकुमारी यानी मोहिना सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। कभी अपने डांस से फैंस का दिल जीतने वालीं मोहिना ने शादी के बाद शोबिज से दूरी बना ली थी, ये तो हर कोई जानता है। इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस और भी ज्यादा हैरान हो गए हैं। दरअसल, शोबिज से दूर हो चुकीं मोहिना कुमारी अब गुरु मां बन गई हैं। यही नहीं वह लोगों को प्रवचन भी देती हैं। लोग भी उन्हें माता मोहिना जी कहकर बुलाते हैं।
ये रिश्ता टीवी शो से बटोरी चर्चा
मोहिना कुमारी डांस इंडिया डांस से फेमस हुई थीं। इसके बाद उन्होंने राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया। डांसर से एक्ट्रेस बन गईं मोहिना के फैंस को तब झटका लगा जब साल 2019 में शादी के बाद मोहिना ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। खैर अब वह दो बच्चों की मां बन गई हैं। यही नहीं वह अपने सास और ससुर की तरह ही अब प्रवचन भी देती हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Unni Mukundan? जो फिल्मी पर्दे पर निभाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार