Famous Actress Dating Rumors: फेमस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार कुषा कपीला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार ये करोड़पति एक्ट्रेस अपनी प्राइवेट और लव लाइफ की वजह से चर्चाओं में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि 36 साल की तलाकशुदा कुषा को एक बार फिर से प्यार हो गया है. डेटिंग रूमर्स के मुताबिक, कुषा कपीला फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को डेट कर रही हैं. दावा किया जा रहा है कि कुषा और बस्सी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनके की अफवाहें उस वक्त शुरू हुई जब एक्ट्रेस के बर्थडे पर दोनों को एक साथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था, और अब कुषा ने बस्सी के बर्थडे के मौके पर एक स्पेशल पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हुआ.
कुषा ने बस्सी के लिए किए गए बर्थडे पोस्ट ने दोनों के डेटिंग की चर्चा शुरू कर दी. दरअसल, एक्ट्रेस ने बस्सी के बर्थडे पर एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, बस्सी, एक बड़े दिल वाला इंसान जो पैनिक की सिचुएशन में भी साथ देता है. बिना मांगे मदद करने वाला ऐसे पार्टी करता है जैसे हम उम्र में पीछे की ओर लौट रहे हैं.' अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---