Saif Ali Khan Son Jeh: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर पर 15 जनवरी की रात को जानलेवा हमला हुआ। आज एक बार फिर से सैफ अली खान उस खौफनाक रात को याद कर सहम गए हैं. सैफ ने बताया कि इस हमले में सिर्फ वही नहीं बल्कि उनका 4 साल का बेटा जेह भी घायल हो गया था. हाल ही में सैफ, ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो टू मच में पहुंचे. यहां उन्होंने इस घटना को याद करते हुए बताया कि करीना बाहर गई हुई थी और वो अपने दोनों बेटों, तैमूर और जेह, के साथ फिल्म देखने के बाद रात के करीब 2 बजे सोने गए. जब करीना लौटी तो उन्होंने थोड़ी बहुत बात की. तभी उनके घर की हाउस हेल्पर आई और बोली जेह बाबा के कमरे में कोई है. उसके हाथ में चाकू है और वो पैसे मांग रहा है.
सैफ ने आगे कहा कि वह तुरंत बिस्तर से उतरे, अंधेरे में जे के कमरे की ओर गए, और वहां उन्होंने देखा कि हमलावर जेह के बिस्तर के पास खड़ा था. उन्होंने बताया कि हमले में उनके छोटे बेटे जेह को भी चोट लगी. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…