Shweta Tiwari Dating Rumors: टीवी गलियारों में स्टार्स के लिंकअप की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। इन दिनों टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘कसौटी ज़िंदगी कि’ से फेम कमाने वाली श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। दो बार शादी और फिर तलाक का दर्द झेलने के बाद अब श्वेता अपने बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं। टीवी सीरियल ‘कृष्णा मोहिनी’ के को-एक्टर संग उनके डेटिंग रूमर्स के खूब चर्चे भी हो रहे हैं। श्वेता तिवारी के साथ इस सीरियल में ‘इमली’ फेम एक्टर फहमान खान नजर आ रहे हैं और 43 साल की श्वेता के साथ 33 साल के फहमान का नाम जोड़ा जा रहा है। अब इन खबरों पर फहमान का रिएक्शन सामने आया है और एक्टर ने कहा, हम इन खबरों पर खूब हंसते हैं और बोलते है कि वो ये लोग पागल हो गए है क्या। फहमान ने कहा कि मैं सेट पर गुरु-चेला करता रहता हूं और ये लोग अलग ही लीक पर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Line of Duty एक्टर का निधन, अचानक मौत से दुनियाभर में फैंस हुए गमगीन