Hrithik Roshan: फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए तारीफें बटोर रहे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार ऋतिक अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। खबरें हैं कि ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के मुंबई के जुहू में समंदर के किनारे बने अपने आलीशान फ्लैट किराए पर दिया है। ये फ्लैट मन्नत अपार्टमेंट की बिल्डिंग में 15वें फ्लोर पर है। ऋतिक रोशन ने इस घर के लिए सबा आजाद को किराए में काफी तगड़ा डिस्काउंट दिया है। लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट के अनुसार, ऋतिक की किराएदार बनने के लिए सबा ने 1.25 लाख रुपये का डिपॉजिट दिया है।
जानकारी के अनुसार, अगले एक साल तक सबां यहीं रहने वाली हैं। इसके लिए वह हर महीने 75000 रुपये किराया भरेंगी। बताया जा रहा है कि इस सी-फेसिंग फ्लैट का आमतौर पर किराया 1.50 से 2 लाख रुपये होता है। अधिक जानकारी के लिए E24 का वीडियो देखें…