Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Gori Nagori Video: गोरी नागोरी ने शॉट ड्रेस में मचाया तहलका, मूव्स ने फैंस के छुड़ाए पसीने

Gori Nagori Video: हरियाणा की मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) आए दिन अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत लेती हैं। उनकी दिलकश अदाएं इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनके वीडियोज इंटरनेट पर आने के साथ ही वायरल हो जाते हैं। गोरी नागोरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Nov 19, 2022 15:58
Share :
गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है।

Gori Nagori Video: हरियाणा की मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) आए दिन अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत लेती हैं। उनकी दिलकश अदाएं इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनके वीडियोज इंटरनेट पर आने के साथ ही वायरल हो जाते हैं। गोरी नागोरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में नाम कमा रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

और पढ़िएNamrata Malla Video: नम्रता मल्ला ने दिखाए तेवर, डांस कर फैंस के सामने रखी ये डिमांड

गोरी नागोरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके

गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। वीडियो में एक्ट्रेस शॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसमें वो कहर बरपाती देखी जा रही हैं। एक्ट्रेस अपने इस वीडियो में ‘राबाब तंग तंग तंग’ (Rabab Tang Tang Tang) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। जो लोगों को मदहोश कर रहा है।

और पढ़िएAamrapali Dubey Video: आम्रपाली दुबे की अदाओं ने फैंस को किया घायल, बोले- ‘तेरे नैना रे’

एक्ट्रेस के लटके-झटके देख हर कोई हुआ पानी-पानी

एक्ट्रेस के लटके-झटके देख हर कोई पानी-पानी हो रहा है। लोगों को उनका ये मदमस्त अंदाज इतना पसंद आ रहा है कि हर किसी की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं। गोरी नागोरी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘Dance like no one is watching you’। अभी तक एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 82,134 लाइक्स आ चुके हैं और ये लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। आपको बता दें, गोरी नागोरी हमेशा ही अपने कमरतोड़ डांस से लोगों को घायल करने में आगे रहती हैं।

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

First published on: Nov 19, 2022 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.