Dharmendra Grand Daughter: बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के बारे में सभी जानते हैं। दोनों ही एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इसके अलावा ईशा देओल और अहाना देओल भी लाइमलाइट में अक्सर रहती ही हैं। आज हम आपको धर्मेंद्र की नातिन के बारे में आपको बताएंगे जो ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर रहती हैं लेकिन बला की खूबसूरत हैं। उनका नूरानी चेहरा बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देता है। यहां जिनकी बात हो रही है वो प्रेरणा गिल हैं, जो धर्मेंद्र की बेटी विजेता गिल की बेटी हैं।
क्या करती हैं प्रेरणा?
धर्मेंद्र की खूबसूरत नातिन प्रेरणा पेशे से फेमस राइटर और एडिटर हैं। उनकी अभी तक 4 किताबें पब्लिश भी हो चुकी हैं। उनकी पहली किताब साल 2015 में लॉन्च हुई थी। इस साल 2025 में भी प्रेरणा की पोएट्री बुक ‘मीन व्हाइल’ पब्लिक हुई है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रेरणा अपने परिवार के बेहद करीब हैं। इसका सबूत सोशल मीडिया पर कई बार देखने को मिलता है। उन्होंने साल 2015 में पुलकित देवड़ा से शादी की थी, जो दिल्ली बेस्ड एडवोकेट हैं।
यह भी पढ़ें: ‘बधाई हो’ एक्ट्रेस को प्यार की तलाश? 52 साल की उम्र में दूसरी बार बसाना चाहती है घर