Bigg Boss 19: कलर्स के शो ‘बिग बॉस 19’ के शुरू होने में सिर्फ 5 दिन बाकी हैं। शो शुरू होने से पहले बीबी हाउस में कौन-से सेलेब्स नजर आएंगे, इसे लेकर बज बना हुआ है। वहीं, अब शो के प्रीमियर से चंद दिनों पहले कंटेस्टेंट्स को लेकर नया अपडेट आया है। फैंस की लगातार एक्साइटमेंट बढ़ रही है। दूसरी तरफ मेकर्स 24 अगस्त की रात को होने वाले ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे जनता के मन में एक सवाल अटका हुआ है कि इस साल बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स कौन होंगे?
अब ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर से पहले कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट रिवील हो गई है। इस लिस्ट में एक्टर गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, हुनर हाली, आवेज दरबार और नगमा मीराजकर का नाम शामिल है। साथ ही मृदुल तिवारी और शहबाज में से किसी एक के इस घर में शामिल होने की परमिशन मिलेगी। पायल गेमिंग, शरद मल्होत्रा, सिवेट तोमर, अनाया बांगर, अली काशिफ खान, जीशान कादरी और पूजा गौर भी इस सीजन ‘बिग बॉस’ का हिस्सा हो सकते हैं। शफक नाज को लेकर कहा जा रहा है कि चोटिल होने के कारण उनकी घर में एंट्री कैंसिल हो गई है।