Avika Gor: टीवी की फेमस ‘बालिका वधू,’ यानी एक्ट्रेस अविका गौर एक बार फिर से सुर्खियों में है. आंनदी बनकर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाली अविका गौर ने अभी 1 महीने पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की थी. अभी अविका का हनीमून पीरियड भी खत्म नहीं हुआ था कि इसी बीच एक शॉकिंग खुलासा सामने आ गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के 1 महीने बाद ही अविका दूसरी बार शादी करने जा रही हैं. इस बात का दावा उनके फैंस कर रहे हैं.
बता दें कि 30 सितंबर को अविका ने मिलिंद चंदवानी संग शादी के बंधन में बंध गई थी, लेकिन अब इंटरनेट पर कुछ ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है. इसके साथ ही फैंस कई सवाल भी करने लगे. इन वायरल वीडियो में अविका सुर्खलाल जोड़े में दुल्हन के लिबाज में नजर आ रही हैं. उनके हाथों में मिलिंद के नाम की मेहंदी और मांग में सिंदूर है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…