TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

घर से भाग हीरो बने थे Asrani,दोस्तों ने पैसे जोड़-जोड़कर भेजा मुबंई,खूब स्ट्रगल के बाद चमकी किस्मत

Asrani Death: बॉलवुड के दिग्गज एक्टर असरानी अपने दोस्तों की मदद की वजह से हीरो बने थे. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…

Asrani Death: बॉलवुड के दिग्गज एक्टर असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने दिवाली के दिन 84 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. असरानी अपने पीछे रोते बिलखते परिवार के साथ-साथ लाखों फैंस को भी छोड़कर चले गए हैं. असरानी का असली नाम गोवर्धन असरानी था. वह एक मिडिल क्लास सिंधी परिवार से बिलॉन्ग करते थे. असरानी के मन में बचपन से ही एक्टर बनने की इच्छा थी, और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह घर से भागकर मुंबई भी पहुंचे थे. असरानी के दोस्तों ने उस दौरान पैसे इकट्ठे कर उन्हें मुंबई जाने के लिए सपोर्ट किया था, और बस मौका देखकर असरानी अपने घर से भागकर माया नगरी मुंबई जा पहुंचे थे.

उसके बाद जयपुर की गलियों से निकलकर असरानी ने अपनी मेहनत, लगन से बॉलीवुड में एक ऐसा मुकाम बनाया जो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.