Wednesday, 20 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

मुंबई में डूबा Amitabh Bachchan का ‘प्रतीक्षा’, घर के कैंपस तक घुसा बारिश का पानी

Amitabh Bachchan Bunglow: अमिताभ बच्चन का सबसे पुराना और चहेता बंगला प्रतीक्षा जलमग्न हो गया है। मुंबई में लगातार हो रही आफत की बारिश के चलते घर के बाहर काफी हद तक पानी जमा हो गया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 20, 2025 14:03
Share :
Photo Credit- Social Media

Amitabh Bachchan Bunglow: महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं, ये ताे हर कोई जानता है। यह वही एरिया है, जहां मूसलाधार बारिश होती है, तो सुपरस्टार के बंगले तक पानी पहुंच जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मुंबई में पिछले कुछ दिनों से आफत की बारिश हो रही है, जिसके चलते सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगला ‘प्रतीक्षा’ जलमग्न हो गया है। जुहू इलाके में बारिश का पानी इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वह महानायक के बंगले के कैंपस तक में घुस गया है। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

घुटनों तक भरा गया पानी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई में लगातार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां घुटनों तक पानी भरा हुआ है। बता दें कि प्रतीक्षा बिग बी का सबसे पुराना बंगला है, जिसमें वह पहली बार अपने पेरेंट्स के साथ रहे थे। श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन का जन्म यहीं हुआ था। हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन फैमिली के साथ जलसा में शिफ्ट हो गए थे।

यह भी पढ़ें: जब माता-पिता को महंगे रेस्टोरेंट में लेकर गए अमिताभ बच्चन, KBC 17 में सुनाया खूबसूरत किस्सा

First published on: Aug 20, 2025 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.