Amitabh Bachchan Jhund Co Star Priyanshu Murder: अमिताभ बच्चन के साथ ‘झुंड’ में 'बब्बू छेत्री' के किरदार में नजर आ चुके एक्टर प्रियांशु की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. महज 21 साल के एक्टर को उन्हीं के दोस्त धुव्र लाल बहादुर साहू ने मौत के घाट उतार दिया. जिगरी यार ने देखते ही देखते हैवान का रूप ले लिया. टैलेंटेड एक्टर की मौत की दर्दनाक सच्चाई अब लोगों के रोंगटे खड़े कर रही है. कहा जा रहा है कि प्रियांशु की अपने दोस्त से मामूली कहासुनी हुई थी. इस झगड़े में हुए प्रियांंशु के मर्डर की सच्चाई जानकर लोगों का इंसानियत और दोस्ती से भी विश्वास उठ जाएगा. बताया जा रहा है कि दोस्त ने प्रियांंशु को पहले तार से बंधक बनाया था और उसकी बेरहमी से खूब पिटाई की थी.
यहीं दोस्त रुका नहीं और उसने जिंदा प्रियांंशु का गला रेत डाला. हैवानियत का खेल ऐसा था कि गला काटने के बाद भी दोस्त रुका नहीं. उसने इंसानियत को तार-तार करते हुए, अधमरे दोस्त के चेहरे पर पत्थरों से कई बार वार भी किए. जो दोस्त साथ में शराब पीते थे, वो कब खून के प्यासे हो गए पता ही नहीं चला. अब पुलिस का कहना है कि मंगलवार आधी रात के बाद दोनों मोटरसाइकिल से शराब पीने गए. इस दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और साहू ने गुस्से में प्रियांंशु को धमकाया और सो गया. फिर अचानक उसने प्रियांंशु को तारों से बांधा और वार कर दिया. उसने प्रियांंशु का गला काटकर, चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है. आपको बता दें, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रियांंशु का शव अर्धनंग अवस्था में तारों से बंधा हुआ था.