Actress Sarika: तीसरी आंख, शारदा और कैसे-कैसे लोग जैसी तमाम फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सारिका ठाकुर को भला कौन नहीं जानता। 80 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार सारिका ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। नीली आंखों से अपने फैंस को दीवाना बना चुकीं एक्ट्रेस कमल हासन की दूसरी पत्नी रह चुकी हैं। दोनों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर एक वक्त पर कई अफवाहें छप चुकी थीं। यही नहीं सारिका को होम ब्रेकर और दूसरी औरत का टैग भी मिल चुका है। अपने अफेयर और शादी को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
सारिका को सुनने पड़े थे लोगों के ताने
बता दें कि कमल हासन की पहली पत्नी वाणी गणपति थीं। हालांकि शादीशुदा एक्टर का अफेयर सारिका के साथ शुरू हो गया था। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि जिस वक्त उनका और कमल हासन का अफेयर शुरू हुआ था, उस वक्त लोगों ने सारिका की खूब आलोचना की थी। उन्हें दूसरी औरत और घर तोड़ने वाली औरत तक कहा जाता था। काफी उतार-चढ़ाव और मेंटल ट्रॉमा झेलने के बाद सारिका ने 1988 में कमल हासन से शादी कर ली थी। हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सका। दोनों ने 2004 में तलाक ने लिया था।
यह भी पढ़ें: मुंबई में डूबा Amitabh Bachchan का ‘प्रतीक्षा’, घर के कैंपस तक घुसा बारिश का पानी