Charu Asopa: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा मुंबई शहर छोड़कर राजस्थान के बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं, जहां वह अपनी बेटी जियाना की देखभाल सिंगल मदर बन कर रही हैं। एक्स पति राजीव सेन के साथ उनकी कंट्रोवर्सी अक्सर ही सुनने को मिल जाती है लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब चारू ने अपने एक्स पति राजीव को अपने नए घर में इनवाइट किया। यही नहीं एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति की आरती उतारकर उनका वेलकम किया और इसके बाद दोनों ने साथ में गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट किया।
खटास भूल चारू ने किया एक्स पति और सास का वेलकम
चारू असोपा ने अपने व्लॉग में फैंस को खुद दिखाया है, जिसमें वह एक्स पति राजीव सेन के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति लेकर आती हैं। फिर दोनों साथ में इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। इस मौके पर चारू की एक्स सास यानी राजीव सेन की मां भी एक्ट्रेस के नए घर में आई हैं। बता दें कि चारू और राजीव तलाक के बावजूद बेटी जियाना के लिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। एक्ट्रेस ने सारी खटास भूलकर अपने एक्स पति और सास के साथ त्योहार को सेलिब्रेट किया है। कुछ लोग ये देखकर हैरान रह गए तो कुछ फैंस ने खुशी जताई है।
यह भी पढ़ें: Ananya Panday ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का वेलकम, देखें तस्वीरें