Tuesday, 7 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Charu Asopa ने Ex पति की आरती उतारी, साथ मनाया गणेश चतुर्थी, वीडियो देख लोग भी हैरान!

Charu Asopa: चारू असोपा एक बार फिर एक्स पति राजीव सेन के साथ नजर आई हैं। दोनों ने साथ मिलकर गणपति बप्पा का वेलकम किया और त्योहार सेलिब्रेट किया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 27, 2025 20:15
Share :
Photo Credit- Social Media

Charu Asopa: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा मुंबई शहर छोड़कर राजस्थान के बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं, जहां वह अपनी बेटी जियाना की देखभाल सिंगल मदर बन कर रही हैं। एक्स पति राजीव सेन के साथ उनकी कंट्रोवर्सी अक्सर ही सुनने को मिल जाती है लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब चारू ने अपने एक्स पति राजीव को अपने नए घर में इनवाइट किया। यही नहीं एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति की आरती उतारकर उनका वेलकम किया और इसके बाद दोनों ने साथ में गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट किया।

खटास भूल चारू ने किया एक्स पति और सास का वेलकम

चारू असोपा ने अपने व्लॉग में फैंस को खुद दिखाया है, जिसमें वह एक्स पति राजीव सेन के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति लेकर आती हैं। फिर दोनों साथ में इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। इस मौके पर चारू की एक्स सास यानी राजीव सेन की मां भी एक्ट्रेस के नए घर में आई हैं। बता दें कि चारू और राजीव तलाक के बावजूद बेटी जियाना के लिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। एक्ट्रेस ने सारी खटास भूलकर अपने एक्स पति और सास के साथ त्योहार को सेलिब्रेट किया है। कुछ लोग ये देखकर हैरान रह गए तो कुछ फैंस ने खुशी जताई है।

यह भी पढ़ें: Ananya Panday ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का वेलकम, देखें तस्वीरें

First published on: Aug 27, 2025 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.