मुंबई ( 7 जून ) हिमेश रेशमिया का उनकी पत्नी कोमल से तलाक हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 22 साल पुरानी शादी के खात्में पर मुहर लगा दी है। हिमेश रेशमिया जब 21 साल के थे तब उनकी कोमल से शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है जिसकी कस्टडी कोर्ट ने कोमल को सौंपी है। हिमेश अपनी पूर्व पत्नी और बेटे का पूरा खर्च उठाएंगे। खास बात ये है कि तलाक के बाद भी हिमेश की वाइफ कोमल उसी बिल्डिंग में रहेंगी जिस बिल्डिंग में हिमेश रहते हैं। पिछले साल दिसंबर में हिमेश रेशमिया ने भी अपनी वाइफ कोमल से डायवोर्स की अर्जी लगा दी है। सोर्सेस की मानें तो हिमेश और कोमल का डायवोर्स केस मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में चल रहा था। दोनों काफी टाइम के अलग रह रहे हैं और अलगाव का कारण एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर बताया जा रहा है। जिसके कारण हिमेश और कोमल ने अब लीगली सेपरेशन के लिए केस फाइल किया है। तेरा सुरूर’ गाने से रातोरात शोहरत पाए हिमेश रेशमिया अपने टूटते रिश्ते की वजह से चर्चा में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक हिमेश और कोमल अलग होने की वजह टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर हैं। पिछले कई सालों से हिमेश अपनी वाइफ कोमल को छोड़कर सोनिया कपूर के साथ लिव इन में रह रहे है। कोमल से तलाक के बाद हिमेश अब सोनिया कपूर से शादी करेंगे। तलाक हिमेश और कोमल की आपसी सहमति से हुआ है। दोनो का कहना है कि तलाक का फैसला किसी दबाव में नहीं लिया गया है। अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के परिवार का हिस्सा बने रहेंगे, साथ ही बेटे शिवम को दोनों ने साथ मिलकर पालने का फैसला किया है।
---विज्ञापन---
हिमेश रेशमिया का पत्नी कोमल से तलाक, सोनिया कपूर से करेंगे शादी !
मुंबई ( 7 जून ) हिमेश रेशमिया का उनकी पत्नी कोमल से तलाक हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 22 साल पुरानी शादी के खात्में पर मुहर लगा दी है। हिमेश रेशमिया जब 21 साल के थे तब उनकी कोमल से शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है जिसकी कस्टडी कोर्ट ने कोमल […]
First published on: Jun 07, 2017 06:40 AM