नई दिल्ली ( 1 अप्रैल ): बाॅलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ज्योतिष में कम ही भरोसा रखती हैं, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि कम से कम उनके करियर के बारे में किसी ज्योतिषी ने एक बार जो बात कही थी, वह सही साबित हुई। सोनाक्षी ने जानकारी दी कि, ‘एक ज्योतिषी ने मुझसे कहा था कि किताबें मेरे लिए लकी साबित होंगी। हालांकि मैं इन सब बातों पर यकीन नहीं रखती हूं और यह महज एक सुखद संयोग है कि मैं एक बार फिर किसी बुक पर आधारित फिल्म में काम कर रही हूं।’ दरअसल, साल 2013 में आई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘लुटेरा’ प्रसिद्ध लेखक ओ हेनरी के चर्चित नॉवल ‘द लास्ट लीफ’ पर आधारित थी और अब उनकी आने वाली फिल्म ‘नूर’ भी पाकिस्तानी पत्रकार सबा इम्तियाज के नॉवल ‘कराची यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है। सोनाक्षी ने कहा कि ये दोनों फिल्में उनके दिल के बेहद करीब है। सोनाक्षी ने कहा, ‘एक ज्योतिषी ने मुझे बताया था कि किताबें मेरे लिए शुभ रहेंगी। हालांकि उस ज्योतिषी की बात सुनकर मैं हैरान थी, क्योंकि मुझे किताबें पढ़ने का ज्यादा शौक नहीं है। इसीलिए मुझे लग रहा था कि मेरे बारे में यह बात सच कैसे साबित हो सकती है और ज्योतिष के दिमाग में यह बात आई कैसे। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि ज्योतिष किन किताबों के बारे में बात कर रहे हैं? मैंने तो उस बात को यूं ही टाल दिया था। तब मुझे नहीं पता था कि आगे चलकर मैं दो ऐसी फिल्मों में काम करूंगी, जिनकी कहानी दो बहुत फेमस बुक्स पर आधारित होंगी और जो मेरी सबसे पसंदीदा फिल्में साबित होंगी।’
---विज्ञापन---
सोनाक्षी को लेकर ज्योतिषी ने की थी ये भविष्यवाणी, अब साबित हुई सच
नई दिल्ली ( 1 अप्रैल ): बाॅलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ज्योतिष में कम ही भरोसा रखती हैं, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि कम से कम उनके करियर के बारे में किसी ज्योतिषी ने एक बार जो बात कही थी, वह सही साबित हुई। सोनाक्षी ने जानकारी दी कि, ‘एक ज्योतिषी ने मुझसे कहा […]
First published on: Apr 01, 2017 06:11 AM