मुंबई ( 3 जून ) सलमान ख़ान आजकल कटरीना कैफ के करियर के बॉडीगॉर्ड बने हुए हैं। साथ ही वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की हर छोटी छोटी बात का ऱखते हैं ख्याल। आईफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान की पैनी नज़रों ने कटरीना कैफ को शर्मिन्दा होने से बचाया ।दरअसल सलमान ख़ान कटरीना कैफ और आलिया भट्ट जुलाई में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेन्स को अटेंड करने के लिए यहां आए थे। कटरीना यहां शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं । लेकिन जब कटरीना सलमान और आलिया मीडिया से बात करने के लिए अपनी अपनी सीट पर बैठे उस वक़्त सलमान ने कटरीना कैफ को देखकर इशारा किया ।दरअसल कटरीना के ड्रेस का नेक काफी डीप था । सलमान को लग रहा था कि कहीं वो वार्डरोब मालफंक्शन की शिकार ना हो जाए। जैसे ही सलमान की पैनी नज़रों ने ये देखा उन्होंने कटरीना को इशारों से कुछ कहा बस फिर क्या था शर्म से लाल कटरीना फौरन ही पीछे घूम गईं और उन्होंने झट से अपना ड्रेस ठीक कर लिया। –
---विज्ञापन---
सलमान ने कैसे कटरीना को शर्मिन्दा होने से बचाया ?
मुंबई ( 3 जून ) सलमान ख़ान आजकल कटरीना कैफ के करियर के बॉडीगॉर्ड बने हुए हैं। साथ ही वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की हर छोटी छोटी बात का ऱखते हैं ख्याल। आईफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान की पैनी नज़रों ने कटरीना कैफ को शर्मिन्दा होने से बचाया ।दरअसल सलमान ख़ान कटरीना कैफ […]
First published on: Jun 03, 2017 06:19 AM