मुंबई (17 अप्रैल): एक्टर संजय दत्त को अंधेरी कोर्ट से बडी़ राहत मिली है। शकील नूरानी मामले में उनका अरेस्ट वारंट कोर्ट ने कैंसिल कर दिया है। अंधेरी कोर्ट में दत्त के वकीलों ने एक्टर के कोर्ट में ना आने की इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने यह मांग खारिज की और कहा कि हर सुनवाई में हाजिर हो। सोमवार को हुई सुनवाई में 500 रुपए पेनल्टी देकर अरेस्ट वारंट कैंसिल हुआ। मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।
---विज्ञापन---
संजय दत्त को कोर्ट से राहत, अरेस्ट वारंट कैंसिल
मुंबई (17 अप्रैल): एक्टर संजय दत्त को अंधेरी कोर्ट से बडी़ राहत मिली है। शकील नूरानी मामले में उनका अरेस्ट वारंट कोर्ट ने कैंसिल कर दिया है। अंधेरी कोर्ट में दत्त के वकीलों ने एक्टर के कोर्ट में ना आने की इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने यह मांग खारिज की और कहा कि हर सुनवाई […]
First published on: Apr 17, 2017 04:53 AM