मुंबई (15 अप्रैल): इस समय एक बड़ी खबर मुंबई से आ रही है, जहां पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है। अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने उनके खिलाफ यह वारंट जारी किया है। मामला शकील नूरानी को धमकी देने का है। इस केस की सुनवाई के दौरान संजय दत्त नहीं आए तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। आपको बता दें कि साल 2013 में भी अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने संजय दत्त के खिलाफ इस मामले में वारंट जारी किया था। मामला 2002 का है जब शकील नूरानी ने संजय दत्त को अपनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘जान की बाजी’ के लिए 50 लाख दे कर साइन किया था। संजय ने फिल्म की शूटिंग भी की, लेकिन फिल्म बीच में ही छोड़ दी, जिस वजह से शकील को 5 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। जब शकील ने संजय दत्त को कई बार कांटेक्ट किया तब संजय ने नूरानी को जान से मारने की धमकी दी और नूरानी के आरोप के अनुसार संजय दत्त ने अंडरवर्ल्ड से भी धमकियां दिलवाई थी।
---विज्ञापन---
संजय दत्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
मुंबई (15 अप्रैल): इस समय एक बड़ी खबर मुंबई से आ रही है, जहां पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है। अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने उनके खिलाफ यह वारंट जारी किया है। मामला शकील नूरानी को धमकी देने का है। इस केस की सुनवाई के दौरान संजय दत्त नहीं आए तो […]
First published on: Apr 15, 2017 07:35 AM