मुंबई (9 जून ) 2017 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 में शिवगामी का किरदार एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने निभाया है। इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहना मिली है। इस फिल्म के दोनों पार्ट में उनकी अदाकारी को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक सभी ने सराहा है। लेकिन उन से पहले इस रोल के लिए दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को अप्रोज किया गया था लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया। फिल्म बाहुबली 2 के हिट होने के बाद से ही ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर श्रीदेवी ने इतने मजबूत किरदार को क्यों नहीं स्वीकारा। अब जब श्रीदेवी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका बहुत ही सरल जवाब दिया। श्रीदेवी ने कहा, फिल्म बन गई और किसी और ने एक्टर ने उस भूमिका को निभा लिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है तो इन सब के बारे में बात करने का क्या फायदा।
---विज्ञापन---
श्रीदेवी ने ”बाहुबली” में ठुकराया था ‘शिवगामी’ का रोल, अब बताई ये वजह
मुंबई (9 जून ) 2017 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 में शिवगामी का किरदार एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने निभाया है। इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहना मिली है। इस फिल्म के दोनों पार्ट में उनकी अदाकारी को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक सभी ने सराहा है। लेकिन उन से पहले इस रोल के लिए […]
First published on: Jun 09, 2017 11:07 AM