---विज्ञापन---

लिजा हेडन बनी मां, बेटे का नाम रखा जैक ललवानी

  लंदन ( 19 मई ) एक्ट्रेस लिजा हेडन ने बेटे को जन्म दिया है। लिजा ने ये खुशखबरी खुद शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर डाली है। फौलोवर्स लिजा को बधाई दे रहे हैं। 17 मई को लिजा मां बनी हैं। https://www.instagram.com/p/BUSjbjtgsoo/?taken-by=lisahaydon उन्होंने बेटे का नाम जैक ललवानी रखा है। […]

  लंदन ( 19 मई ) एक्ट्रेस लिजा हेडन ने बेटे को जन्म दिया है। लिजा ने ये खुशखबरी खुद शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर डाली है। फौलोवर्स लिजा को बधाई दे रहे हैं। 17 मई को लिजा मां बनी हैं। https://www.instagram.com/p/BUSjbjtgsoo/?taken-by=lisahaydon उन्होंने बेटे का नाम जैक ललवानी रखा है। लीजा ने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- ‘जैक ललवानी का जन्म 17 मई 2017 को हुआ। ‘ लीजा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो ललवानी के साथ पिछले साल अक्टूबर में पिछले साल शादी की थी। प्रेंगनेंसी के बाद लिजा सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती थी। उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान अपना फोटोशूट भी करवाया था। https://www.instagram.com/p/BT5deu_BTvI/?taken-by=namratasoni लीजा ने एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। लीजा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पिछले साल वो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘हाऊसफुल 3’ में नजर आई थी। https://www.instagram.com/p/BT9DMx9gjYu/?taken-by=lisahaydon लिजा बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी है। साल 2014 में आई फिल्म क्वीन में उन्हें काफी पसंद किया गया था। https://www.instagram.com/p/BRVvwNjAm4k/?taken-by=lisahaydon https://twitter.com/VOGUEIndia/status/819415953402429440 https://www.instagram.com/p/BPzje_eD9iF/?taken-by=lisahaydon  

First published on: May 20, 2017 01:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.