मुंबई (9 मई): मुंबई में रविवार को हुए एमटीवी ‘मूवी ऐंड टीवी अवॉर्ड 2017’ के फंक्शन में अमेरिकन टीवी ऐक्ट्रेस फराह अब्राहम लहंगा-चोली पहन कर आईं। इसके साथ फराह ने बिंदी, मांग टीका, मेहंदी और चूड़ियां भी पहन रखी थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस लुक के लिए बॉलीवुड से प्रेरित हुई हूं।’ फराह ने अपनी इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद कई यूजर्स ने उनकी खिंचाई की। एक यूजर ने लिखा, ‘आप भारतीय परिधान नहीं पहन सकतीं क्योंकि ये कोई कॉस्ट्यूम नहीं है।’ एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया कि लहंगा-चोली को फैशन आउटफिट के तौर पर पहनना, हमारे कल्चर की इनसल्ट करना है। 2017 ‘एमटीवी मूवी ऐंड टीवी अवार्ड्स’ में ‘ब्यूटी ऐंड द बीस्ट’ को बेस्ट फिल्म के लिए चुना गया।
---विज्ञापन---
लहंगा-चोली पहनने पर ऐक्ट्रेस की जमकर हुई खिंचाई
मुंबई (9 मई): मुंबई में रविवार को हुए एमटीवी ‘मूवी ऐंड टीवी अवॉर्ड 2017’ के फंक्शन में अमेरिकन टीवी ऐक्ट्रेस फराह अब्राहम लहंगा-चोली पहन कर आईं। इसके साथ फराह ने बिंदी, मांग टीका, मेहंदी और चूड़ियां भी पहन रखी थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस लुक के लिए बॉलीवुड से प्रेरित हुई हूं।’ फराह ने अपनी […]
First published on: May 09, 2017 09:34 AM