मुंबई (13 जून): मॉडल गिगी हैडिड हाल ही में रैंप वॉक के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई। दरअसल शो में जब वह रैंप वॉक कर रही थी तो उनकी ड्रेस ने धोखा दिया। यह रैंप शो मिलान फैशन वीक के लिए हो रहा था और, गिगी यहां पर वेरसैक के लिए मॉडलिंग कर रही थीं। ब्लैक ड्रेस में गिगी काफी सैक्सी दिख रही थीं लेकिन तभी अचानक लो कट ड्रेस ब्रेस्ट पर से नीचे खिसक गया और गिगी को सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा।हालांकि इस बात की परवाह ना करते हुए गिगी रैंप पर बेफिक्र चलती रही। बाद में गिगी ने ट्विटर पर इस बारे में लिखा, वॉर्डरोब मैलफंक्शन होते रहते हैं। हमें इसके बारे में बात ना करते हुए नए चोकर्स, बैग्स, बूट्स और कोट आदि के बारे में बात करनी चाहिए।
---विज्ञापन---
रैंप पर वार्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हो गई ये मॉडल…
मुंबई (13 जून): मॉडल गिगी हैडिड हाल ही में रैंप वॉक के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई। दरअसल शो में जब वह रैंप वॉक कर रही थी तो उनकी ड्रेस ने धोखा दिया। यह रैंप शो मिलान फैशन वीक के लिए हो रहा था और, गिगी यहां पर वेरसैक के लिए मॉडलिंग कर रही थीं। […]
First published on: Jun 13, 2017 11:32 AM