नीतू कुमार, दिल्ली ( 19 मई ) सलमान खान के साथ रीमा लागू ने 11 फिल्मों में काम किया। देखा जाए तो दर्शकों के दिलों में उनकी छवि सलमान खान की फिल्मी मां के तौर पर बनी हुई थी। जैसे निरुपा रॉय को लोग अमिताभ बच्चन की मां के तौर पर याद करते है कुछ उसी तरह रीमा लागू सलमान खान की मां के तौर पर लोगों के जेहन में बसी हैं। हालत तो यह थी कि लोग उन्हें सलमान खान की मां कहकर पुकारने लगे थे। रीमा के चेहरे पर ममता और स्नेह ने उन्हें रील लाइफ में सलमान खान की मां बना दिया। उस पर संयोग भी ऐसा रहा कि जिस भी फिल्म में रीमा सलमान की मां बनीं उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। रीमा ने 7-8 फिल्मों में उनकी मां का रोल किया लेकिन उनकी मौत के बाद सलमान ने सार्वजनिक तौर पर दुख भी नहीं जताया। यूं तो सलमान खान ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहते हैं। कटरीना कैफ या फिर अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बारे में लिखते रहते हैं । गुरूवार को जब रीमा लागू का निधन हुआ तो ये उम्मीद की जा रही थी कि सलमान कोई बयान देंगे। सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सलमान खान इन दिनो अबुधाबी में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में रीमा लागू के अंतिम संस्कार में उनका ना आना समझा जा सकता है । सलमान ने रीमा के परिवार वालों से फोन पर बात की या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन पब्लिकली उन्होंने उनके निधन पर कुछ नहीं बोला। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में जब रीमा लागू ने सलमान की मां का रोल किया तब वो सलमान से महज 7 साल बड़ी थी। मां-बेटे की इस जोड़ी को फिल्म में खूब पसंद किया। सलमान खान के साथ रीमा लागू ने ‘मैंने प्यार किया’ ‘पत्थर के फूल’, ‘निश्चय’ ‘हम आपके हैं कौन, ‘साजन,’ ‘हम साथ-साथ है’, ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘कहीं प्यार न हो जाए’,’हम साथ-साथ हैं’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘दीवाना मस्ताना,’ और ‘जुड़वा’ जैसी फिल्मों में काम किया। रीमा लागू के बारे में सलमान निशब्द रहे लेकिन संजय दत्त बोले और भावुक भी हुए। संजय दत्त ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है मानों एक बार फिर उन्होंने अपनी मां को खो दिया है। एक इंटरव्यू में संजय दत्त बोले , ‘रीमाजी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी उनके साथ कई यादें जुड़ी हुई हैं, खासतौर पर ‘वास्तव’ के वक्त कीं। आज मैने फिर से अपनी मां को खो दिया है। कई फिल्मों में हम साथ काम चुके हैं और हर बार काम के दौरान मैंने उनसे कुछ नया ही सीखा है। उनकी मृत्यु से वह जगह खाली है जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। रीमाजी के रुप में हमारे पास सबसे अच्छी प्रतिभा थी। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार के साथ है।’फिल्म ‘वास्तव’ और ‘साजन’ में संजय दत्त की मां बनी थी रीमा। ‘वास्तव’ का रोल एक ऐसी महिला का था जो अपने गैंगस्टर बेटे को गोली मार देती है। आमिर खान के साथ रीमा ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम किया। आमिर के साथ वो महाराष्ट्र में पानी प्रोजेक्ट से भी जुड़ी थी। आमिर उनके अंतिम संस्कार में पत्नी किरण राव के साथ पहुंते थे । आमिर की पहली पत्नी भी इस मौके पर दिखी। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित की मां बनी थी रीमा। माधुरी ने रीमा के बारे में ट्विटर पर संवेदना जाहिर की और लिखा , सदमे में हूं। भगवान रीमा लागू की आत्मा को शांति दें। वो बहुत टैलेंटेड, खूबसूरत और मिलनसार थी। उन्हें भूला नहीं जा सकता। उनके परिवार को संवेदना।’ https://twitter.com/MadhuriDixit/status/865091021763248129 जूही चावला की भी फिल्मी पर्दे पर मां बनी थी रीमा लागू । ‘कयामत से कयामत तक’ , ‘नाजायज’, ‘प्रतिबंध’, ‘झूठ बोले कौआ काटे’ में दोनों ने मां बेटी का रोल किया। फिल्म ‘येस बॉस’ में रीमा ने उनकी सास का रोल किया। रीमा की मौत से जूही आहत हुई। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, फिल्म ‘येस’ बॉस के दौरान हमारे कई सीन साथ थे। तब मैंने उनको करीब से जाना । वो बहुत अच्छी और खूबसूरत थी। कुछ हफ्ते पहले ही राजभवन में आयोजित एक अवार्ड समारोह के दौरान रीमा जी से हुई थी। उस वक्त हमने काफी बातचीत की थी। मेरे लिए तो वह हमेशा से आदरणीय रही हैं। मैं हमेशा उनकी आंखों की दीवानी रही हूं।’
---विज्ञापन---
रीमा के निधन पर सलमान खामोश, संजय ने कहा, ‘मैंने फिर मां खो दिया’
नीतू कुमार, दिल्ली ( 19 मई ) सलमान खान के साथ रीमा लागू ने 11 फिल्मों में काम किया। देखा जाए तो दर्शकों के दिलों में उनकी छवि सलमान खान की फिल्मी मां के तौर पर बनी हुई थी। जैसे निरुपा रॉय को लोग अमिताभ बच्चन की मां के तौर पर याद करते है कुछ […]
First published on: May 19, 2017 01:04 AM