मुंबई (11 अप्रैल): अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की बहुप्रतिक्षित रोमांटिक फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ रिलीज से पहले की सुपर हिट हो गई है। सोमवार को इस फिल्म का टेलर रिलीज हुई थी और महज 24 घंटे में 80 लाख से ज्यादा लोग अबतक इसे देख चुके हैं। चेतन भगत की किताब ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ पर बन रही इस फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अर्जुन एक बिहारी लड़के माधव झा और श्रद्धा रिया सोमानी का कैरेक्टर निभा रही हैं। मशहूर लेखक चेतन भगत के नॉवेल पर आधारित फिल्म की कहानी कुछ हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है। माधव दिल्ली के एक अंग्रेजी कॉलेज में एडमिशन लेता है और उसको अंग्रेजी नहीं आती। उसकी दोस्ती वहीं पढ़ने वाली लड़की रिया सोमानी से होती है। फिल्म का ट्रेलर साफ दिखाता है कि इसमें इन दोनों के किरदारों में दोस्ती, प्यार से लेकर तकरार सबकुछ है। मोहित सूरी इस फिल्म के निर्देशक हैं और उनकी यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी। ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में मुख्य नायिका की भूमिका निभा रहीं अभिनेता श्रद्धा कपूर का कहना है कि माता-पिता द्वारा प्रेम विवाह, लिव-इन-रिलेशन संबंधों के प्रति खुली सोच रखने के बावजूद कई युवा प्रतिबद्धता जताने और वैवाहिक रिश्ते की जिम्मेदारी उठाने से डरते हैं। फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है, जिन्होंने एक बार बताया था कि यह दिलचस्प बात है कि आज के युवक-युवतियां एक-दूसरे के साथ अपने रिश्तों को लेकर स्पष्ट नहीं हैं और पशोपेश में हैं।
---विज्ञापन---
रिलीज से पहले ही हिट हुई ‘हाफ गर्लफ्रेंड
मुंबई (11 अप्रैल): अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की बहुप्रतिक्षित रोमांटिक फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ रिलीज से पहले की सुपर हिट हो गई है। सोमवार को इस फिल्म का टेलर रिलीज हुई थी और महज 24 घंटे में 80 लाख से ज्यादा लोग अबतक इसे देख चुके हैं। चेतन भगत की किताब ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ पर बन […]
First published on: Apr 11, 2017 11:46 AM