मुंबई (6 जून): पिछले कुछ दिनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। जहां बाहुबली 2 पिछले एक महीने से धमाल मचा रही है, वहीं प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पिछले महीने रिलीज हुई हिंदी मीडियम और सचिन अ बिलियन ड्रीम्स भी अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। अगर फिल्म बाहुबली 2 की बात की जाए तो फिल्म 1700 करोड़ तक पहुंच गई है। इसने भारत में 1,353 करोड़ और विदेशों में 308 करोड़ कमाई कर चुकी है। मास्टर ब्लासटर सचिन तेंदुलर के जीवन पर बनी फिल्म सचिन ‘अ बिलियन ड्रीम्स’ भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने 10 दिनों में सभी भाषाओं में 46.91 करोड़ की कमाई की हैं। इस डॉक्यू-ड्रामा फिल्म की कमाई फीचर फिल्म हिंदी मीडियम के पास पहुंच गई है। इरफान खान और सबा कमर की हिंदी मीडियम ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म की ओपनिंग खराब रही थी लेकिन बाद में इसने रफ्तार पकड़ी। अब गौरतलब होगा कि अगले हफ्ते रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्मों राब्ता और बहन होगी तेरी के आगे ये फिल्में कितना टिक पाती हैं।
---विज्ञापन---
ये रहा हिंदी मीडियम, बाहुबली 2 और सचिन की फिल्म का कलेक्शन
मुंबई (6 जून): पिछले कुछ दिनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। जहां बाहुबली 2 पिछले एक महीने से धमाल मचा रही है, वहीं प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पिछले महीने रिलीज हुई हिंदी मीडियम और सचिन अ बिलियन ड्रीम्स भी अपनी पकड़ मजबूत बनाई […]
First published on: Jun 06, 2017 03:41 AM