मुंबई (14मई): संजय दत्त की बायॉपिक की शूटिंग पूरे जोरे शोर से चल रही है। अब चर्चा यह है कि इस फिल्म में केवल उनकी प्रोफेशनल लाइफ, अदालती कार्रवाई पर ही नहीं बल्कि नकी निजी जिंदगी और लव लाइफ पर भी फोकस किया जाएगा। ऐसे में माधुरी दीक्षित ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से मुलाकात कर अपने जैसे किसी भी किरदार को फिल्म से हटाने की गुजारिश की है। गौरतलब है कि संजय दत्त के जेल जाने से पहले ऐसी चर्चा माया नगरी में सुनने को मिलती थीं कि संजय और माधुरी के बीच अफेयर था। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में ऐक्ट्रेस करिश्मा तन्ना एक डांसिंग डिवा क्वीन की भूमिका में हैं और उनका रोल माधुरी दीक्षित से काफी मिलता जुलता है। इसके अलावा, ऐक्ट्रेस सोनम कपूर और दिया मिर्जा के किरदार के किरदार भी संजय की लव लाइफ के बारे में ही फिल्म में दिखाए जाएंगे। अगर रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार हिरानी ने माधुरी दीक्षित की मांग पर अपनी सहमति दे दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी ने कुछ दिनों पहले इस मुद्दे पर अपना रुख रखने के लिए राजकुमार हिरानी ने मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि तब से उनकी लाइफ में बहुत परिवर्तन आ चुका है और वह अपनी जिंदगी में काफी आगे आ चुकी हैं इसलिए अब यह मुद्दा उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने यह भी माना कि उन्हें नहीं पता कि उस समय ऐसी ‘अफवाहें’ कैसे फैल रही थीं लेकिन उन्होंने यह भी माना कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। बता दें कि संजय दत्त की बायॉपिक में रणबीर कपूर संजय की भूमिका में हैं।
---विज्ञापन---
माधुरी दीक्षित ने तोड़ी चुप्पी, संजय दत्त के साथ अफेयर को लेकर कही ये बड़ी बात
मुंबई (14मई): संजय दत्त की बायॉपिक की शूटिंग पूरे जोरे शोर से चल रही है। अब चर्चा यह है कि इस फिल्म में केवल उनकी प्रोफेशनल लाइफ, अदालती कार्रवाई पर ही नहीं बल्कि नकी निजी जिंदगी और लव लाइफ पर भी फोकस किया जाएगा। ऐसे में माधुरी दीक्षित ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से […]
First published on: May 14, 2017 08:54 AM