---विज्ञापन---

ममता कुलकर्णी क्यों बनती जा रही हैं एक रहस्य ?

मंबई ( 8 जून ) कभी हिंदी सिनेमा की दुनिया में लाइमलाइट में रहने वाली ममता कुलकर्णी अचानक से गायब हो गई और जब वो 12 साल बाद वापस आईं तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गएं क्योंकि 90 की वो सेक्सी सायरन अब साध्वी बन चुकी थीं। ममता ने तब ये भी खुलासा किया […]

मंबई ( 8 जून ) कभी हिंदी सिनेमा की दुनिया में लाइमलाइट में रहने वाली ममता कुलकर्णी अचानक से गायब हो गई और जब वो 12 साल बाद वापस आईं तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गएं क्योंकि 90 की वो सेक्सी सायरन अब साध्वी बन चुकी थीं। ममता ने तब ये भी खुलासा किया कि अब वो पूरी तरह से अपनी ज़िंदगी बदल दी है । वो संन्यासन हो गई हैं। ममता कुलकर्णी ने अपने गुरु चैत्न्य गगनगिरी से 12 साल पहले ही दीक्षा ली और तब से अब तक वो पूरी तरह से जोगन के रंग में रंग गई हैं । इस बीच में ये ख़बरें भी आईं कि ममता कुलकर्णी को गंगोत्री के पास एक आश्रम में देखा गया और वहां ममता बतौर आध्यात्मिक गुरू के तौर पर थीं। पूछने पर पता चला कि वहां उनकी पहचान – ममता मुकुंद कुलकर्णी के तौर पर है…। 2013 में ममता ने अपने गुरु और अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर एक किताब भी लिखी  । उनकी किताब अब बाज़ारों में बिक रही है, इसकी ऑन लाइन बिक्री हो रही है। ममता ने अपनी इमेज बदलने की कोशिश ज़रूर की, लेकिन अंडरवर्ल्ड से उनके रिश्तों के दाग़ और इल्ज़ाम इतनी जल्दी धुलने वाले नहीं है। ममता कुलकर्णी ने 2000 करोड़ के इस केस के मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनके पास अब कुछ लाख रुपए ही हैं। साल 2002 में आई फ़िल्म – डिवाइन टेंपल – खजुराहों के बाद ममता अचानक से गुम हो गईं। इस फ़िल्म में ममता कुलकर्णी ने एक देवदासी का किरदार निभाया था, जो बेहद बोल्ड था। ये फ़िल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई…। ममता की गुमशुदगी को लोगों ने अलग-अलग नज़रियों से देखना शुरू किया । कोई कहता कि ममता – अंडरवर्ल्ड से अपने रिश्तों के चलते गुम हुई हैं…कुछ कहते कि ममता ने एक एनआरआई दुल्हे से शादी कर ली है…और अब वो न्यूयॉर्क में बस गई हैं…। ख़बरें ये भी आईं कि ममता को दो बच्चे भी हो गए हैं…। लेकिन पिछले 15 साल से ममता के बारे में सिर्फ़ अफ़वाहें होती रहीं, सच कभी सामने नहीं आया। ममता के परिवार के लोगों ने भी उनके बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया…। इसकी वजह ये थी कि बॉलीवुड में ममता के अंडरवर्ल्ड से रिश्तों की कहानियां खूब चल रही थीं। दरअसल ममता कुलकर्णी अपने करियर के सबसे कामयाबी के दौर में अंडरवर्ल्ड के करीब आईं । उस दौर में ममता बॉलीवुड के तीन बड़े ख़ान्स के साथ काम कर चुकी थीं। आमिर के साथ बाज़ी, शाहरुख़ और सलमान के साथ – करण अर्जुन। इस दौरान ममता – डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के संपर्क में आईं संतोषी ने उन्हे अपनी फ़िल्म घातक में एक आईटम नंबर ऑफ़र किया, जो ममता ने कुबूल कर लिया । उस वक्त ये बेहद हैरानी भरी बात थी, कि कोई कामयाब हीरोइन – आइटम नंबर के लिए हामी भर दे । ये आइटम सुपर-डुपर हिट साबित हुआ । ये आइटम उन्हे कैसे ऑफ़र हुआ । संतोषी के साथ ममता की नज़दीकियां बढ़ी, तो उन्हे चाईना गेट में भी साईन कर लिया गया..। लेकिन इसी दौरान ममता और राजकुमार संतोषी के बीच एक ज़बरदस्त झगड़ा हुआ..। नतीजा राजकुमार संतोषी ने उन्हे फ़िल्म से निकाल दिया..। कहा जाता है कि छोटा राजन ने संतोषी और ममता कुलकर्णी के बीच सुलह कराई ममता फ़िल्म में आईं, मगर उनका रोल अब वैसा नहीं था…उर्मिला को ममता से ज़्यादा तवज्जो फ़िल्म में दी गई। उस दौरान ममता ने संतोषी पर ये इल्ज़ाम भी लगाया कि वो उनका फ़ायदा उठाना चाहते थे….। धीरे-धीरे ममता का करियर लुढ़कने लगा तो ममता की करीबियां अंडरवर्ल्ड से बढ़ने लगीं। हांलाकि 2 साल पहले ममता ने एक ब्लॉग इन सारे इल्ज़ामों को ख़ारिज कर दिया था। लेकिन योगिनी बनने के बाद भी ममता के ऊपर से अंडरवर्ल्ड का दाग़ छूटा नहीं।अंडरवर्ल्ड और अपने रिश्तों पर ममता तब ख़ामोश रहीं थी। और इंडस्ट्री उनसे दूर जाने लगी..। ममता की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर कमज़ोर होने लगी थीं। क़िला, सेंसर और छुपा रुस्तम जैसी फ़िल्मों की ओर लोगों ने रुख़ करना ही बंद कर दिया था। ऐसे में ममता धीरे-धीरे अकेली होने लगीं…और एक दिन उन घर के दरवाज़ों पर ताल लग गए.। महीनों की तलाश के बाद ममता कुलकर्णी के नाम के आगे बॉलीवुड में गुमशुदा लगा दिया गया । और एक पहेली बनाकर उन्हे छोड़ दिया गया अब योगिनी बनकर ममता ये पहेली सुलझाने की कोशिश कर रही हैं.लेकिन कोर्ट ने ममता पर अब वॉन्टेड का टैग लगा दिया है।  

First published on: Jun 08, 2017 02:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.