Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

बॉलीवुड के किस-किस हीरो ने देखी बाहुबली 2 ?

मुंबई ( 16 मई ) तेलुगू फिल्म बाहुबली 2 का फैन हुआ बॉलीवुड। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देख रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन समेत तमाम सितारों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया है।  रणवीर सिंह भारत की […]

मुंबई ( 16 मई ) तेलुगू फिल्म बाहुबली 2 का फैन हुआ बॉलीवुड। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देख रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन समेत तमाम सितारों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया है।  रणवीर सिंह भारत की सबसे बड़ी मोशन फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ की शादार कामयाबी से प्रभावित और रोमांचित हैं. रणवीर ने मंगलवार को ट्वीट किया, “‘बाहुबली’..शानदार.” बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड अब तक 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली ।

https://twitter.com/RanveerOfficial/status/864231714079592448 डायरेक्टर राजामौली ने ट्वीट कर रणवीर सिंह को धन्यवाद कहा है. रणवीर के ट्वीट का जवाब देते हुए राजामौली ने लिखा, ‘बहुत-बहुत शुक्रिया आपका रणवीर । https://twitter.com/ssrajamouli/status/864294464298168320 इससे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी बाहुबली 2 देख कर आ चुके हैं और उन्होंने इस एपिक फिल्म के लिए राजामौली को बधाई दी। https://twitter.com/akshaykumar/status/864122055964471296 https://twitter.com/ssrajamouli/status/864292211311001601 बाहुबली तेलुगू में बनी फिल्म है लेकिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 440 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। स्पेशल इफेक्ट से भरपूर फिल्म बाहुबली को अभिषेक बच्चन ने भी देखी और फिल्म की जमकर सराहना की। https://twitter.com/ssrajamouli/status/859840950696202240

वरुण धवन भी बाहुबली देखने में पीछे नहीं रहे। वरुण ने लंदन में इस फिल्म को देखी और ट्विटर पर फिल्म के बारे में बहुत तारीफ की ।

https://twitter.com/Varun_dvn/status/859895205109141504 ऋतिक रोशन ने भी अपने परिवार के साथ जाकर बाहुबली देखी । हालांकि कहा जा रहा है कि ये फिल्म पहले ऋतिक को ही ऑफर हुई थी । उनके ना कहने पर बाहुबली प्रभास बने। ऐसे में तो ऋतिक को ये फिल्म देखनी ही चाहिए थी। वैसे भी ऋतिक ने फिल्म मोहन जोदाड़ों की खातिर बाहुबली छोड़ दी थी।

First published on: May 16, 2017 07:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.