---विज्ञापन---

बिपाशा, मलाइका और सुजैन खान बनीं डिजाइनर

मुंबई ( 3 मई ) बिपाशा बासू, मलाइका अरोड़ा ख़ान और सुज़ैन ख़ान ने अपना न्यू कलेक्शन लॉन्च किया है । एनिमल प्रिंट्स के फैशनेबल कपड़े पहनकर तीनों ने रैम्प वॉक किया। आपको बता दें बिपाशा, मलाइका और सुज़ैन सहेलिया होने के साथ-साथ बिज़नेस पार्टनर्स भी हैं। इन तीनों ने फैशनबेवसाइट शरू की है। दर्शकों […]

मुंबई ( 3 मई ) बिपाशा बासू, मलाइका अरोड़ा ख़ान और सुज़ैन ख़ान ने अपना न्यू कलेक्शन लॉन्च किया है । एनिमल प्रिंट्स के फैशनेबल कपड़े पहनकर तीनों ने रैम्प वॉक किया। आपको बता दें बिपाशा, मलाइका और सुज़ैन सहेलिया होने के साथ-साथ बिज़नेस पार्टनर्स भी हैं। इन तीनों ने फैशनबेवसाइट शरू की है। दर्शकों और मीडिया के सामने अपने नए कलेक्शन को दिखाने के लिए तीनों ने रैम्प वॉक किया। हाथ में आइसक्रीम पकड़े रैम्प पर बिपाशा, मलाइका और सुज़ैन उतरी । साथ ही इन तीनों ने अपने डिजाइऩ किए हुए एनिमल प्रिंट्स को दिखाया। बिपाशा, मलाइका और सुजैन के अलावा कई और जानी मानी मॉडल्स ने इस फैशन शो में हिस्सा लिया.और मॉर्डन इंडियन वुमन के फैशन को दिखाया

First published on: May 03, 2017 01:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.