मुंबई ( 8 जून ) बाहुबली प्रभास ने फिल्म साहो के लिए नया लुक अपनाया है। प्रभास का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रभास को ये नया लुक दिया है हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने। बाहुबली प्रभास यूएस से लंबी छूट्टी मनाने के बाद वापस आ गए हैं लेकिन नए लुक की वजह से प्रभास को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। देश वापसी के बाद प्रभास अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म साहो में प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी और नील नितिन मुकेश काम कर रहे हैं। फिल्म साहो की शूटिंग मुंबई में होने वाली है। जून की बरसात में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस फि्ल्माए जाएंगे। फिल्म बाहुबली में प्रभास के लंबे बाल, मूंछे और दाढ़ी थी। प्रभास के बाहुबली लुक को बहुत पसंद किया गया था। लेकिन फिल्म साहो मे प्रभास वेस्टर्न लुक और कपड़ों में दिखेंगे।
---विज्ञापन---
बाहुबली प्रभास का नया लुक देखेंगे तो चौंक गए जाएंगे
मुंबई ( 8 जून ) बाहुबली प्रभास ने फिल्म साहो के लिए नया लुक अपनाया है। प्रभास का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रभास को ये नया लुक दिया है हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने। बाहुबली प्रभास यूएस से लंबी छूट्टी मनाने के बाद वापस आ गए हैं लेकिन नए लुक […]
First published on: Jun 08, 2017 04:22 AM