मुंबई ( 22 मई ) टीवी के स्टार राम कपूर अपने परिवार के साथ सिंगापुर घूम रहे हैं। राम कपूर ने सोशल मीडिया पर सिंगापुर टूअर की तस्वीरें शेयर की हैं । तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है राम वाइफ गौतमी कपूर और दोनों बच्चों के साथ सिंगापुर में अच्छा वक्त बिता रहे हैं। https://twitter.com/RamKapoor/status/866475028484837378 राम कपूर एक बार फिर सांक्षी तंवर के साथ सीरियल कर रहे हैं। दोनो मशहूर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साथ काम कर चुके हैं। दर्शकों ने इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया था। अब दोनों ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ नाम के बेव सीरीज में काम कर रहे हैं। बेव सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग से ब्रेक लेकर राम कपूर सिंगापुर गए हैं। राम कपूर ने फ्लाइट की भी तस्वीरें शेयर की हैं। https://twitter.com/RamKapoor/status/862879700200194048 राम कपूर का शो जुलाई के महीने में तक ऑन एयर किया जाएगा। वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ में राम कपूर ‘करण खन्ना’ का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साक्षी एक थैरिपिस्ट की भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज में करण खन्ना को शराब की लत का शिकार दिखाया गया है और इसी का इलाज करवाने वो साक्षी के पास पहुंचते हैं।
---विज्ञापन---
फैमिली के साथ सिंगापुर घूम रहे हैं राम कपूर
मुंबई ( 22 मई ) टीवी के स्टार राम कपूर अपने परिवार के साथ सिंगापुर घूम रहे हैं। राम कपूर ने सोशल मीडिया पर सिंगापुर टूअर की तस्वीरें शेयर की हैं । तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है राम वाइफ गौतमी कपूर और दोनों बच्चों के साथ सिंगापुर में अच्छा वक्त बिता रहे हैं। […]
First published on: May 22, 2017 04:19 AM