दिशा पटानी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहना चाहती हैं और हर रोज वो इंस्टाग्राम पर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर करती हैं कि फैन्स देखते रह जाते हैं। इंस्टाग्राम पर दिशा ने फिर तहलका मचाया है। https://www.instagram.com/p/BUGuoGfgYBp/?taken-by=dishapataniqueen दिशा पटानी फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में पॉपुलर हुई है। धोेनी की बायोेपिक में वो उनकी एक्सगर्लफ्रेंड प्रियंका झा के रोल में थी। फिल्म में दिशा का किरदार एक सिंपल गर्ल नेक्स्ट डोर का था लेकिन दिशा आजकल सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें डाल रही हैं वो उनकी इमेज से बिल्कुल अलग है। https://www.instagram.com/p/BUGubbKAa2I/?taken-by=dishapataniqueen https://www.instagram.com/p/BUJst_EAlo7/?taken-by=dishapatani एमएस धोनी की बायोपिक के अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ एक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। दिशा, जैकी चैन और सोनू सूद के साथ फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि दिशा और टाइगर श्रॉफ का नाम शुरू से ही जोड़ा जाता रहा है और कई मौकों पर यह जोड़ी साथ भी नजर आती रही है. https://www.instagram.com/p/BUBoG5oAU1z/?taken-by=dishapataniqueen https://www.instagram.com/p/BT_kIT0gdBT/?taken-by=dishapatani https://www.instagram.com/p/BT72X5IAVeq/?taken-by=dishapatani
---विज्ञापन---
फैन्स से जुड़े रहने रहने के लिए क्या कर रही हैं दिशा जरा देखिए
दिशा पटानी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहना चाहती हैं और हर रोज वो इंस्टाग्राम पर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर करती हैं कि फैन्स देखते रह जाते हैं। इंस्टाग्राम पर दिशा ने फिर तहलका मचाया है। https://www.instagram.com/p/BUGuoGfgYBp/?taken-by=dishapataniqueen दिशा पटानी फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में पॉपुलर हुई है। […]
First published on: May 17, 2017 01:53 AM