मुंबई (30 मई): बॉलीवुड से हॉलीवुड गई प्रियंका चोपड़ा की एक फिल्म को लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स टेंशन में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका इसमें बेहद हॉट और सेक्सी अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म इतनी ज्यादा बोल्ड है कि सेंसर बोर्ड ने इसको भारत में रिलीज करने के लिए ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। भारत से पहले अमेरिका और यूरोप के कई देशों में रिलीज हो चुकी ‘बेवॉच’ को विदेशी फिल्म समीक्षकों ने बुरी तरह धोकर रख दिया है। इस फिल्म को विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स भी कुछ खास नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं, ज्यादातर फिल्म समीक्षकों को लगता है कि नामी स्टार्स को लेकर बनी ‘बेवॉच’ टाइम और पैसे की बर्बादी के अलावा और कुछ भी नहीं है। द न्यू यॉर्क टाइम्स के फिल्म समीक्षक ने ‘बेवॉच’ के रिव्यू में लिखा है कि ‘करीब पच्चीस साल पुराने एक हिट टीवी शो को इस फिल्म के मेकर्स ने इतने घटिया ढंग से पेश किया है, जिसे देखकर यही लगता है कि स्क्रीन पर फिल्म का हर कलाकार दर्शकों का मजाक उड़ा रहा है।’ अब भारत में इस फिल्म को रिलीज करने वाली कंपनी के अधिकारियों को भी यह डर सता रहा है कि इंटरनेशनल लेवल पर खराब रिव्यू मिलने की वजह से इंडिया में भी मेजर सेंटरों और सिनेमा हॉल में इस फिल्म का बिज़नस यकीनन प्रभावित हो सकता है।
---विज्ञापन---
प्रियंका की इस एडल्ट फिल्म को लेकर टेंशन में डिस्ट्रिब्यूटर्स
मुंबई (30 मई): बॉलीवुड से हॉलीवुड गई प्रियंका चोपड़ा की एक फिल्म को लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स टेंशन में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका इसमें बेहद हॉट और सेक्सी अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म इतनी ज्यादा बोल्ड है कि सेंसर बोर्ड ने इसको भारत में रिलीज करने के लिए ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। भारत से पहले […]
First published on: May 30, 2017 11:29 AM