सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट का म्यूजिक लॉन्च दुबई में किया। सलमान खान इन दिनों अबुधाबी में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने वक्त निकालकर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का म्यूजिक लॉन्च किया। दुबई के एक म़ॉल में सलमान खान पहुंचे थे जहां हजारों की तादाद में फैन्स जुटे। सलमान को देखने के लिए सिर्फ इंडियन फैन्स ही नहीं पहुंचे थे । पाकिस्तान , यूएई और मिडिल ईस्ट के फैन्स भी सलमान की एक झलक के लिए क्रेजी हो रहे थे। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर म्यूजिक लॉन्च की तस्वीरें भी शेयर की है। सलमान के साथ म्यूजिक लॉन्च पर उनके भाई सोहेल खान, डायरेक्टर कबीर खान और पुराने दोस्त कमाल खान भी मौजूद थे। कमाल खान अब इंडिया में नहीं रहते लेकिन उन्होंने सलमान की फिल्म में गाना गाया है इसलिए म्यूजिक लॉन्च पर वो भी मौजूद https://www.instagram.com/p/BUJ5ftplT_B/?taken-by=beingsalmankhanteam https://www.instagram.com/p/BUKGGpFlOje/?taken-by=beingsalmankhanteam https://www.instagram.com/p/BUKe8bCFgcx/?taken-by=beingsalmankhanteam https://www.instagram.com/p/BUKaNeWFiCK/?taken-by=beingsalmankhanteam
---विज्ञापन---
दुबई में सलमान के लिए क्रेजी हुए फैन्स, देखिए तस्वीरें
सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट का म्यूजिक लॉन्च दुबई में किया। सलमान खान इन दिनों अबुधाबी में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने वक्त निकालकर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का म्यूजिक लॉन्च किया। दुबई के एक म़ॉल में सलमान खान पहुंचे थे जहां हजारों की तादाद में फैन्स जुटे। […]
First published on: May 17, 2017 01:29 AM