मुंबई ( 8 जून ) दीपिका पादुकोण ने अपनी हॉट तस्वीरें ये सोचकर फौलोवर्स के बीच शेयर की ताकि उन्हें तारीफ मिले लेकिन दीपिका को तारीफ के बजाय ट्रोल किया जा रहा है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैक्सिम फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में वो सफेद रंग की जैकेट और हाई वेस्ट ब्रीफ पहने हुए दिख रहे हैं। इस फोटो में वो सिजलिंग पोज देते हुए दिख रही हैं। दीपिका ने अपने लुक को लाल लिपस्टिक और ब्लैक लाउबउटिन सैंडल से पूरा किया है। शेयर की गई फोटो में दीपिका काफी बोल्ड और लुक में नजर आ रही हैं। https://www.instagram.com/p/BVC5pRxAx8H/?taken-by=deepika.padukone.fanpage https://www.instagram.com/p/BVEpkLihTnp/?taken-by=deepikapadukone https://www.instagram.com/p/BVCQFpJhu6z/?taken-by=deepikapadukone https://www.instagram.com/p/BU_fHaxBHOj/?taken-by=deepikapadukone दीपिका की ड्रेस छोटी है जिसे कि उनके फैंस पचा नहीं पा रहे हैं। शायद यही वजह है कि बहुत से लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स लिखे हैं। किसी ने लिखा है- बाप बहुत खुश है देख के। वहीं किसी ने लिखा- डियर दीपू ये क्या भूतिया लुक बना रखा है। कोई ढंग का डिजायनर देखो। एक यूजर ने लिखा- इस तरह के कपड़े मत पहनो तो रमेश नाम के यूजर ने उन्हें भारत के लिए अपमान बता दिया। प्रसाद लाल रमेश ने लिखा- भारत के लिए अपमान। वहीं डिजाइनर स्प्निल शिंदे और फाल्गुनी पीकॉक ने भी दीपिका के फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
---विज्ञापन---
दीपिका हुईं सोशल मीडिया पर ट्रोल, भूतनी कह रहें हैं लोग !
मुंबई ( 8 जून ) दीपिका पादुकोण ने अपनी हॉट तस्वीरें ये सोचकर फौलोवर्स के बीच शेयर की ताकि उन्हें तारीफ मिले लेकिन दीपिका को तारीफ के बजाय ट्रोल किया जा रहा है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैक्सिम फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में वो सफेद रंग की जैकेट और हाई वेस्ट […]
First published on: Jun 08, 2017 04:56 AM