मुंबई (17 अप्रैल): फिल्म दंगल में मिली जबरदस्त कामयाबी से इसके निर्देश नितेश तिवारी के हौसले बुलंद हैं। और बिना वक्त गवाएं वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट में जुट गए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नितेश तिवारी ने अपनी अगली फिल्म का स्क्रीप्ट और हीरो को भी फाइनल कर लिया है। बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी अगली फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस करेंगे। जबकि वरुण धवन फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। मीडिया सूत्रों के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर दंगल की शानदार कमाई के बाद उन्होंने दो बड़े प्रोजेक्ट साइन किए हैं। जिसमें एक फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला की है तो दूसरी फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म है। हालांकि अभी तक दोनों फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है।
---विज्ञापन---
‘दंगल’ के निर्देशक नितेश की अगली फिल्म में नजर आएंगे धवन
मुंबई (17 अप्रैल): फिल्म दंगल में मिली जबरदस्त कामयाबी से इसके निर्देश नितेश तिवारी के हौसले बुलंद हैं। और बिना वक्त गवाएं वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट में जुट गए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नितेश तिवारी ने अपनी अगली फिल्म का स्क्रीप्ट और हीरो को भी फाइनल कर लिया है। बताया जा रहा […]
First published on: Apr 17, 2017 07:01 AM